प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी में आगरा ने झांसी को धोया

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 22 नवंबर। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता  22 से 24 नवम्बर तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता उदघाटन   मुख्य अतिथि  दमन सिंह, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद आगरा को श्री सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया तथा श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि डा०हरि सिंह यादव, उपाध्यक्ष उ०प्र० ओलम्पिक संघ को क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा बुके देकर तथा  कल्पना चौधरी ने बैच लगाकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के उ‌द्घाटन की विधिवत् घोषणा की गयी। इस अवसर पर श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, हरफूल सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी कासगंज,  विनोद शीतलानी, चेयरमेन जिला बैडमिन्टन संघ आगरा,  राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी,  मनीष कुमार दिवाकर कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ आगरा, अमिताभ गौतम, श्रीमती सुमन, मानदेय तलवारबाजी प्रशिक्षक,जावेद अंश०मानदेय जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक,  हेमन्त भारद्वाज, अंश०मानदेय वालीबॉल प्रशिक्षक,  योगश वर्मा अंश०मानदेय फुटबाल प्रशिक्षक,  हरदीप सिंह अंश०मानदेय पावलिफ्टिंग प्रशिक्षक,  केपी सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन मैच अयोध्या मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या मण्डल 28-05 से विजयी रहा। दूसरा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम चित्रकूट धाम जिसमें चित्रकूट धाम 26-11 से विजयी रहा। तीसरा मैच आगरा मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 24-01 से विजयी रहा। चौथा मैच मुरादाबाद मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 23-18 से विजयी रहा। पांचवा मैच मीर्जापुर मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मीरजापुर मण्डल 41-20 से विजयी रहा। छठा मैच आजमगढ मण्डल बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 21-10 से विजयी रहा। सातवां मैच अलीगढ़ मण्डल बनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ मण्डल 27-04 से विजयी रहा। आठवां मैच सहारनपुर मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल 24-10 से विजयी रहा।

निणायकों की भूमिका में सुरेश कुमार, चेयरमेन (अयोध्या) , सतेन्द्र कुमार (बागपत) , दशरथ पाल (वाराणसी) , रामपाल (वाराणसी) , विनित कुमार पटेल (वाराणसी) , प्रशान्त सिंह (वाराणसी) ,अकरम (गाजीपुर) , पी.के पाण्डेय (प्रयागराज) ,हुबलाल सिह (मीरजापुर) ,कु०राजश्री (मीरजापुर) , शराफत अली (लखनऊ) , सुनील श्रीवास्तव (मथुरा) , प्रेम सिंह यादव (झांसी) , रामपाल सिंह (मुज्जफरनगर) , अनिल कुमार (मेरठ) , जितेन्द्र सिंह (गौतमबुद्धनगर) , विक्रम सिंह (आगरा) ,कु० अंजनी वर्मा (वाराणसी), श्रीमती नीतू सिंह (सैफई) , कु०रेखा सिंह (वाराणसी) कार्यक्रम का संचालन  संयुक्त सचिव जिला बास्केटबाल संघ आगरा रीनेश मित्तल ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *