आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग 24 जनवरी से

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 20 जनवरी। आगरा बास्केटबॉल संघ एवं होली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली बास्केटबॉल लीग का आयोजन 24 से 26 जनवरी  तक होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा पर किया जाएगा ।आज होली पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्कूल के अध्यक्ष संजय तोमर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6  अतुल स्पार्टन ,कोर्ट योद्धा, गायत्री सुपर किंग्स , सैमरॉक थंडरबोल्ट ,होली कोर्ट किंग, आगरा ताज रिबाउंड की टीमें प्रतिभाग़ कर रही हैं ।
24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा और 26 जनवरी को सायं समापन होगा ।इसमें कुल 16 मैच खेले जाएंगे। विजेता टीम को 80,000 और उपविजेता टीम को ₹40,000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी टीमों को खिलाड़ियों की बोली के आधार पर आगरा से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। पिछले एक माह में अलग-अलग टीम अलग-अलग मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है। प्रतियोगिता में आज होली पब्लिक के सभागार में खेलने वाली टीम की टीशर्ट लॉन्च की गई ।टीमों में आर्मी,पुलिस, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल सभी के खिलाड़ी खेल रहे हैं।  10 रेफरी का एक पैनल बताया गया है जिसमें बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के रेफरी है । आज की पत्रकार वार्ता में टीमों के मालिकों में दानिश बजाज ,प्रदुमन चतुर्वेदी, कन्हैया गोयल केशव टपरिया ,हरशिव वाहिया श्रेयांक तोमर, निकुंज मित्तल आदि थे ।आयोजन सचिव शमी तोमर जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल, शैलेंद्र सोनी , हरेंद्र प्रताप शर्मा, दीपक कुमार ,राहुल सक्सेना, नमनदीप सिंह ,आशीष वर्मा , कुलदीप उमेश साहू आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रीनेश मित्तल और नमनदीप ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *