आगरा, 20 मार्च। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसियेशन के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम् आगरा पर 19 से 21 मार्च, 2024 तक प्रदेशीय ओपेन आमंत्रण महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन 20 मार्च, 2024 को खेले गये मैचों के परिणाम निम्नवत् रहें-
आज खेले गये मैचों में वाराणसी की टीम ने मथुरा की टीम को 37-10 से, गाजीपुर की टीम ने प्रयागराज की टीम को 41-11 से, बागपत की टीम ने आगरा को 21-12 से, मिर्जापुर ने मुजफ्फरनगर को 20-12 से, शामली ने मथुरा को 45-25 से, वाराणसी ने प्रयागराज को 41-6 से, बागपत ने मुजफ्फरनगर को 16-14 से, आजमगढ़ ने आगरा को 27-16 से. वाराणसी ने शामली को 44-38 से, गाजीपुर ने मथुरा को 24-23 से. बागपत ने आजमगढ़ को 27-22 से तथा प्रयागराज ने मधुरा को 31-22 से पराजित किया।
प्रतियोगित्ता के सेमीफायनल मैच कल दिनाँक 21 मार्च, 2024 की प्रातः 900 से खेले जायेगें। सेमीफायनल मैचों की विजेता टीमों के मध्य अपरान्ह 12.00 बजे फायनल मैच खेला जायेगा, तथा विजेता/उप विजेता टीम एवं निर्णायकों को मुख्य अतिथि सुश्री हेमलता काला, पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेटर के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।आज के मैचों के निर्णायक रहेंः रामप्रसाद पाल, कु० अंजली वर्मा, मो० अकरम, अनिल कुमार माया प्रसाद राय, कु० राजश्री , सुनील कुमार श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार, विक्रम, श्रीमती शशी प्रभा, विनोद कुमार, संतोष, राहुल यादव, दानेश, विनीत, राहुल सोलंकी, सोनू, पवन एवं अनूप कुमार रहें।