ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती में होंगे शामिल
आगरा.30 नवंबर। अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन सेना भर्ती कार्यालय, आगरा द्वारा 04 से 16 दिसंबर तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा कैंट में किया जा रहा है। इस रैली में वे उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर लिया है, जिनमें से लगभग 13,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणी की रिक्तियों के लिए की जा रही है। इस रैली में उत्तर प्रदेश के बारह जिलों आगरा, एटा, इटावा, झाँसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, जालौन और कासगंज जिलों के अभ्यर्थी ही भाग लेंगे। तदनुसार सभी उम्मीदवारों के लिए 15 नवंबर 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ नामांकित दिन पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा कैंट में सुबह 01 बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रैली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में उल्लिखित अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्राप्त कर लें। रैली से संबंधित किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवारों को बाद में अस्पष्टता से बचने के लिए सेना भर्ती कार्यालय, आगरा से संपर्क करना चाहिए। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों में एक सफल कैरियर के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करना है।
अग्निवीर सेना की भर्ती की तिथियां जारी कर दी गई हैं, जिसमें दिनांक 04 दिसम्बर 2023 को बारह जिलों की सभी तहसीलों हेतु अग्निवीर टेक्निकल व अग्निवीर लिपिक/स्टोरकीपर व दिनांक 06 दिसम्बर 2023 को अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणी की रिक्तियों के लिए भर्ती की जायेगी एवं 06 दिसम्बर को ही जनपद ललितपुर की तहसील तालबेहट, मदावरा, पाली, ललितपुर और महरौनी हेतु अग्निवीर जी.डी. श्रेणी की भर्ती की जायेगी। इसी क्रम में दिनांक 07 दिसम्बर 2023 को जनपद कासगंज व अलीगढ,़ दिनांक 08 दिसम्बर को जनपद एटा व मैनपुरी, 09 दिसम्बर को जनपद मथुरा व फिरोजाबाद, 10 दिसम्बर को मथुरा, 11 दिसम्बर को जनपद आगरा व जालौन, 12 दिसम्बर को आगरा व झांसी तथा 13 दिसम्बर 2023 को हाथरस व इटावा जनपद हेतु अग्निवीर जी.डी. श्रेणी की रिक्तियों के लिए भर्ती की जायेगी।
अग्निवीर सेना की भर्ती के लिये एकलव्य स्टेडियम में तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। अग्निवीरों के दौड़ने के लिये ट्रैक की मिट्टी खोदकर दूसरी मिट्टी डाली गयी है। जिससे कि धावकों के पैरों में कंकड़ आदि न चुभ सकें। इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं। आम जनों के लिये इन दिनों स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। केवल भर्ती वाले युवक और सेना के अधिकारी आदि ही स्टेडियम में प्रवेश पा सकेंगे। सेना द्वारा भी भर्ती से संबंधित उपकरण आदि स्टेडियम पहुंचाये जा रहे हैं। दो दिन पहले से तो आमजनों के घुसने पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी।