आगरा, 3 जनवरी। किसानों की बैठक आज गांव कुठावली प्राइमरी स्कूल पर हुई। जिसकी अध्यक्षता के के चाहर ने और संचालन वीरेंद्र सिंहचाहर ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी 6 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा किसानों से एडीए और तहसील सदर के कर्मचारी मिलकर जो सहमति पत्र जो भरवाने कोशिश कर रहे हैं। वह सब फर्जी है ।कुठाबली, बाद ,ककुआ के किसानों के साथ यह धोखा है । यहां पर अन्य कंपनियों का एडीए के अधिकारियों के साथ समझोता हुआ है । इसका किसान विरोध करेंगे। किसान प्रेम सिंह चाहर ने कहा एडीए के अधिकारी बाजारू रेट का चार गुना देंगे, तभी उनको जमीन दी जाएगी। बैठक में के के चाहर ,कप्तान सिंह, जयपाल सिंह ,छीतर सिंह, अजय सिंह ,वीरेंद्र सिंह चाहर, तोरन सिंह ,लाखन सिंह, राजवीर सिंह ,प्रताप सिंह चाहर ,कमल सिंह, रितेश कुमार ,सतीश कुमार, प्रेम सिंह, रवि कुमार, करतार सिंह चाहर, धारा सिंह ,रघुवीर सिंह, कपिल ,रामवीर ,राजन सिंह, श्याम वीर, रणसिंह ,चंद प्रकाश, पूर्व प्रधान हजारीलाल, मेहताब सिंह चाहर ,गजेंद सिंह चाहर मौजूद रहे।