आगरा, 25 मई। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज नालों की सफाई व्यवस्था जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। खेरिया मोड़ जगनेर पर रोड नाले नाले की सफाई को परखा। नाले में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल शनिवार को पूर्वाहृन अचानक नालों की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए पहुंच गये। सबसे पहले वे बोदला रोड पर सिकंदरा से पहले स्थित तालाब को देखने पहुंचे वहां पर पानी भरने से गडृढा हो गया था । उसे तत्तकाल भरने के निर्देश दिये। बोदला रोड पर ही ईट मंडी वाले रास्ते पर सीएनडी बेस्ट नगर निगम फुटपाथ पर डालने पर नाराजगी जताते हुए अंकुर और शिव शक्ति बिल्डिंग मटेरियल के नाम से दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर 25000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
अवधपुरी रोड पर पड़े कूड़े के डस्टविन को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर में इस प्रकार के डस्टविन दिखाई नहीं देने चाहिए। यहां पर गंदगी पाई जाने पर सफाई निरीक्षक दिनेश का 7 दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी उन्होंने दिए। निगम की ओर से ओर से कोठी मीना बाजार में विकसित की जा रही ग्रीन बैल्ट में लगे पौधों में पर्याप्त पानी देने को अधिकारियों से कहा। खेरिया मोड़ जगनेर रोड पर कमाल खां दरगाह के पास बने नाले नाले की सफाई को परखा। कूड़ा पाये जाने पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक प्रदीप गौतम का वेतन रोकने के निर्देश अधिकारियों को दिये। एफसीआई नाले में बंधा लगाकर नाले की दीवार बनाई जा रही थी। पानी निकालने के लिए वहां लगाया गया पंप कम क्षमता को होने के चलते पानी को पूरी तरह से नहीं निकाल पा रहा था। इस पर उन्होंने वहां एक और पंप लगाने के निर्देश दिये।
नगला पोपा खेरिया मोड़ पर भी उन्होंने नाले की सफाई को जांचा । पास की स्थित मूत्रालय में गंदगी मिलने पर सफाई नायक महेश कुमार का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। नगला छउआ में निर्माणाधीन ट्रांसफर स्टेशन का भी उन्होंने निरीक्षण कर उसके बराबर मंे ही एमआरएफ सेंटर बनाने के निर्देश वहां पड़े मलबे को हटाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सफाई निरीक्षक मुकेश से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश अधीनस्थों को दिये। इसके उपरांत नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी के सभागार में संबंधित अवर अभियंताओं और सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के साथ बैठक कर आदेशो का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव,अधिशासी अभियंता आर के सिंह, बवाक कंपनी के प्रजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान, जेडएसओ ताजगंज महेशआदि उनके साथ रहे।