आगरा, 31 दिसंबर। नगर निगम के द्वारा की जा रही सीलिंग की कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। छत्ता जोन में आज मंगलवार को सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम को अस्सी बकायेदारों ने तीस लाख की राशि गृहकर के रूप में जमा कराई।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा गृहकर बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। इस क्रम में आज जोनल अधिकारी छत्ता विजयकुमार के नेत्त्व में कार्रवाई को पहुंचे कर अधीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह,राजस्व निरीक्षक शालिनी सिंह,रोहित वर्मा,शिव कुमार,अनामिका यादव और चंद्रवीर सिंह की टीम ने बकायेदारों पर सीलिंग की कार्रवाई प्रारंभ की तो उनमें हड़कंप मच गया। कार्यवाई के डर से अस्सी लोगों ने मौके पर ही तीस लाख की धनराशि जमा कराई। इनमें अमित कुमार जैन बेलनगंज ने एक लाख उन्नीस हजार पन्द्रह रुपये, द्वारिका दास ईश्वर लाल नुनिहाई ने एक लाख, किशन शर्मा पालिका नगर ने एक लाख, यमुना किनारा के हिमांशु अग्रवाल ने तीन लाख बत्तीस हजार, राजीव शर्मा पालिका नगर ने एक लाख बारह हजार तेतालिस, अरविंद कुमार ट्रांसयमुना कालोनी ने तीन लाख चौतीस हजार आठ सौ पैंसठ, दर्शन कुमार ललित कुमार रकाबगंज ने पचास हजार, प्रतिभा देवी मोतिया बगीची ने 39784 रुपये सावित्री देवी छत्ता बाजार ने पचास हजार, और नीरज कुमारशर्मा पालिका नगर ने 85,343 रुपये का बकाया चला आ रहा गृहकर जमा कराया। कुल अस्सी लोगों ने कार्रवाई के डर से दस लोगों ने ही तेरह लाख तेईस हजार छह सौ तेईस रुपये की राशि जबकि अन्य बकायेदारों ने सत्रह लाख तीस हजार पांच सौ नौ रुपये की राशि बिना कर्रवाई के ही जमा करा दी।