आगरा में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, एडवोकेट एक्ट में संशोधन मंजूर नहीं

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, एडवोकेट एक्ट में संशोधन मंजूर नहीं

एडवोकेट एक्ट में प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता। दूसरे चित्र में पुतला जलाते वकील।

आगरा, 25 फरवरी। अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित वकील विरोधी संशोधन के विरोध में आज आगरा सेशन कोर्ट समेत जिले भर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और विरोध प्रदर्शन किया। दीवानी कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला। एमजी रोड पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला भी फूंका गया। एडवोकेट एक्ट में संशोधन के खिलाफ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने राज्य भर में अधिवक्ताओं से 25 फरवरी को हड़ताल पर रहने का आह्वान किया था। इसी क्रम में समूचे आगरा जनपद के अधिवक्ता कार्य से विरत रहे और विरोध प्रदर्शन किया।

सिविल कोर्ट में विरोध प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की बदनीयती से अधिवक्ता जागरूक हो गये हैं और किसी भी तरह की झांसेबाजी में आने वाले नहीं हैं। यदि आंदोलन के बाद सरकार काले कानून को वापस ले रही है तो संशोधन वकीलों के हित में करे और नए ड्राफ्ट को अधिवक्ता समाज के बीच में विचार करने के लिए प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि यदि ड्राफ्ट वकीलों के हित में होगा, तभी इसे वकील स्वीकार करेंगे अन्यथा वकीलों का आंदोलन जारी रहेगा। अधिवका लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। हापुड़ में लाठीचार्ज के बाद प्रदेश सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन सरकार अपने भरोसे पर आज तक खरी नहीं उतरी है।

जनमंच के बैनर तले पीएम का पुतला फूंका

अधिवक्ता अधिनियम में सरकार द्वारा लाये जा रहे संशोधन के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच के बैनर तले भी विरोध प्रदर्शन हुआ। सिविल कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला तथा गेट नंबर के नजदीक प्रतीकात्मक रूप में पुतला दहन किया। इस दौरान कहा गया कि अगर सरकार संशोधन बिल लेकर आती है तो भारत बन्द का आह्वान किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह ने की तथा संचालन वीरेन्द्र फौजदार एंव पवन कुमार ने किया। विरोध प्रदर्शन में महेश बघेल एडवोकेट, , महेन्द्र सिंह, बंगाली शर्मा, हृदयेश कुमार यादव, शिव सिंह राघव रमेश चन्द्रा, जसंवत सिंह राना, सत्येन्द्र कुमार यादव, उदयवीर सिंह आदि पवन कुमार शर्मा. रामेश्वर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *