इस रैली भर्ती के लिए लगभग 13,000 उम्मीदवारों को किया गया है शॉर्टलिस्ट, एकलव्य स्टेडियम में होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
आगरा.20 नवंबर। सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत 12 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 04 से 16 दिसंबर तक एकलव्य स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा कैंट में किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में छठी होगी और इसमें अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे। इस रैली के लिए लगभग 13,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। सीईई. यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) की रिक्तियों के लिए की जा रही है।
इस रैली में उत्तर प्रदेश के 12 जिलों (आगरा, अलीगढ़, इटावा, एटा, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, ललितपुर, हाथरस, जालौन और कासगंज) के अभ्यर्थी भाग लेंगे। इन जिलों से ऑनलाइन सीईई पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 15 नवंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने प्रवेश पत्र www.join Indianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड करें। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम उम्मीदवार का चयन करना है।