लोकसभा क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के गंतव्य तक सुविधापूर्ण आवागमन के लिए प्रशासन ने की तैयारी, बसों के रूट किए निर्धारित

Press Release उत्तर प्रदेश

ऐसे मतदान कार्मिक जिनकी ड्यूटी लोकसभा क्षेत्र-19 फतेहपुर सीकरी में लगी है को कृषि उत्पादन मंडी समिति, खेरागढ़ जाने हेतु 06 मई को प्रातः 05 बजे से 06 बजे तक कोठी मीना बाजार से बस सुविधा रहेगी उपलब्ध।

जो मतदान कार्मिक निजी वाहन से पोलिंग पार्टी रवाना स्थल खेरागढ़ मंडी जाना चाहते हैं मंडी परिसर में उनके लिए निःशुल्क वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है सुनिश्चित

मतदान उपरांत ईवीएम जमा होने के बाद मतदान कार्मिकों को घर वापसी हेतु बस सेवा की रहेगी सुविधा, विभिन्न रूट चिह्नित कर चलाई जाएंगी बसें

आगरा.03.05.2024/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी  ने 19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान ड्यूटी हेतु जाने वाले कार्मिकों के लिए सुलभ आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश के अंतर्गत मतदान कार्मिकों के लिए आवागमन हेतु कार्य योजना बनाकर बसों की व्यवस्था की गई है। 19-फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये दिनांक-07 मई, 2024 को मतदान किया जायेगा। मतदान हेतु दिनांक 06 मई, 2024 को पोलिंग पार्टी कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा से अपने-अपने गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी। ऐसे प्रत्येक कार्मिक जिनकी डयूटी 19-फतेहपुर सीकरी लोक सभा के अंतर्गत आने वाली विधान सभाओं क्रमशः-90-आगरा ग्रामीण, 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ, 93-फतेहाबाद एवं 94-बाह में लगी हुई है, उनके लिये प्रशासन की तरफ से कोठी मीना बाजार, आगरा में 250 बसों का इन्तजाम किया गया है, जिनका संचालन प्रातः 05ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक किया जायेगा। जो भी मतदान कार्मिक/निर्वाचन कार्मिक आगरा से खेरागढ़ बसों से जाना चाहते हैं वे निर्धारित शुल्क रु0 50.00 का भुगतान करके आगरा से खेरागढ़ के लिये जा सकते हैं। अन्तिम बस प्रातः 06ः00 बजे जायेगी।
मतदान उपरान्त सभी पोलिंग पार्टियां दिनांक-07 मई, 2024 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा में विधानसभावार सील्ड ई०वी०एम० सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को जमा करने के उपरान्त अपने-अपने घरों के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्वाचन कार्य के उपरान्त सभी निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री नियमानुसार खेरागढ़ मण्डी पर जमा कर देने के उपरांत मतदान कर्मियों के प्रस्थान हेतु निम्न रूटों के लिये मण्डी परिसर में बसों की व्यवस्था की गई है, जो निम्न रूटों पर चलेंगीः-
1. खेरागढ से बाह के लिये 2.,खेरागढ से फतेहाबाद 3.खेरागढ़ से भगवान टॉकीज 4.खेरागढ से कागारौल होते हुए किरावली व फतेहपुर सीकरी 5. खेरागढ़ से ग्वालियर रोड/धौलपुर रोड 6. खेरागढ़ से जगनेर।
अतः जो मतदान कार्मिक खेरागढ़ मण्डी से अपने-अपने घरों पर वापस जाना चाहते हैं, वे सभी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही बसों से वापस के लिये प्रस्थान कर सकते है। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने यह भी सूचित किया है कि जो भी व्यक्ति अपने निजी वाहन से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा जाऐंगे, उनके लिए मण्डी परिसर में निःशुल्क वाहन पार्किंग की व्यवस्था समस्त सुरक्षा मानकों के साथ उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *