आगरा, 7 मई। नगर निगम के नगर आयुक्त के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत ताजगंज जोन के वार्डो में बनाई गई आवासीय क्षेत्रो की बैकलेन में आईईसी टीम द्वारा स्थानीय निवासियों को कूड़ा पृथक्करण,स्वच्छ सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले सवाल जवाब, डस्टबिन प्रयोग के विषय में समझाया गया एवम स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आईईसी टीम के अमितोज सिंह,विनोद पाठक, दीनानाथ व योगेश यादव सुपरवाइजर और सभी फील्ड मोबिलाइजर उपस्थित रहे।