आगरा। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद आगरा में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में हाकी के महान जादूगर मेजर दादा व्यानचन्द्र के जन्म दिवस को “खेलमासोत्सव” के रूप में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2025 से 29 अगस्त, 2025 तक मनाया जा रहा है। आज जनपदीय जूनियर बालक तलवारबाजी प्रतियोगिता एवं जूनियर बालक शूटिंग प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। आज के मुख्य अतिथि डा० अशोक रैना, अध्यक्ष जिला रायफल एसोसिएसन को संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा दक्ष गौतम शूटिंग प्रशिक्षक द्वारा बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्सावर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता /उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर ललित पाराशर, प्रशान्त शुक्ला, वी. के. दत्ता, परमजीत सिंह सरना, अध्यक्ष जिला तलवारबजी संघ आगरा, श्रीमती क्रिस्टीना प्रधानाचार्या सेन्ट एन्थोंनी एकेडमी, दक्ष गौतम, लवी तिवारी, क्रीडा भारती, श्रीमती सुमन सिंह, महेश चन्द्र शर्मा आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे। तलवारबाजी बालक वर्ग में 12 स्कूलों से कुल 105 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा शूटिंग खेल में 75 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों को मध्यान्ह में जलपान वितरित किया गया।
तलवारबाजी में अंडर-19 में साहिल, युवराज, लवी और कार्तिक, अंडर-17 में अरमान, दिव्यांशु, शिवम, वीर विजेता बने। फायल-अंडर-19 में ध्रुव प्रजापति, अभिषेक सोनी, भानु, नेतन, अंडर-14 में नैतिक, अर्थव दत्ता, पुलकित, सार्थक विजेता बने। शूटिंग दस मी. पिस्टल 21 वर्ष में आदित्य चौहान ने स्वर्ण जीता। मोहित ने रजत और अंगद सिंह ने कांस्य जीता। दस मी. रायफल में विशाल चौधरी ने स्वर्ण, आदित्य ने रजत और दिव्यांश ने कांस्य जीता।