अंतर महाविद्यालयनिशानेबाजी में सैंट जोंस कालेज के आदित्य चौहान को दोहरे स्वर्णपदक

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
आदित्य चौहान

आगरा, 23 नवंबर। अंबेडकर विवि की अंतर महाविद्यालय  निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10मीटर में  सेन्ट जोन्स कालेज के आदित्य चौहान ,जगदंबा कालेज के दक्ष गौतम का स्कोर टाई होने के कारण दोनों को गोल्ड मेडल मिला।  श्री राम कालेज के मयंक सिंह को सिल्वर एवं  एजूकेशनल इस्टींटयूट के अरूण कुमार को ब्राउंज मेडल मिला।  10मीटर एयर पिस्टल महिला में शशि कुमारी को गोल्ड मेडल, रघुनाथ कालेज की मोनिका शर्मा ,महाराणा प्रताप कालेज को सिल्वर, रीना कुमारी राजा बलवंत सिंह कालेज ब्राउंज मेडल मिला। 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष वर्ग में आदित्य चौहान सेंट जोन्स कालेज को गोल्ड मेडल, दक्ष गौतम जगदंबा कालेज सिल्वर मेडल मिला। 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल महिला में शशि कुमारी को गोल्ड मेडल रघुनाथ कालेज ,10मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में हेमंत चिकारा गोल्ड मेडल, विनय चित्रगुप्त कालेज मैनपुरी सिल्वर मेडल , 10मीटर महिला वर्ग ज्योति कुमारी ने आरटीसी कालेज गोल्ड मेडल जीता।

निशानेबाजी प्रतियोगिता के  समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंबेडकर विवि के खेल निदेशक अखिलेश सक्सेना रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में  सुश्री मीनाक्षी रहीं ।विजेता खिलाड़ियों को  उन्होंने पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रोफेसर अनुपम सक्सैना, डाक्टर रवि शंकर , बिल्लू चौहान ,आयोजन सचिव आनंद टाइटलर संयोजक डा ख्वाजा निशात हुसैन स्टेडियम कोच हिमांशु मित्तल, ऋषभ गोयल, हर्ष अग्रवाल ,राघवेंन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे ।इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी  ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *