एडीजी ने कहा सफाई व्यवस्था का रखें पूरा ध्यान, सदर कोतवाली का निरीक्षण किया

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज: बोले एडीजी जोन आगरा- अभिलेखों के रख-रखाव रखें दुरुस्त, सफाई  का रखें विशेष ध्यान

कासगंज, 12 दिसंबर: मंगलवार को एडीजी जोन आगरा ने सदर कोतवाली का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रख-रखाव के साथ साथ सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। एडीजी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर फरियादियों के साथ मधुर व्यवहार करने साथ ही पीड़ित की हर संभव मदद करने और उसे समय से न्याय दिलाने के लिए प्रेरित किया।एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सदर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क रखे आगंतुक रजिस्टर को सबसे पहले चेक किया। रजिस्टर अपडेट मिलने एवं उसमें अंकित सूचनाएं सही होने पर तैनात पुलिस कर्मी की पीठ थपथपाई। मालखाना में रखे माल मुकदमा से संबंधित सामग्री का निरीक्षण किया। कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव देखा।ड्यूटी मिले मुंशी को निर्देशित किया कि अभिलेखों का रख-रखाव बेहतर ढंग से दुरुस्त रखें। अभिलेख सबसे महत्वपूर्ण होते हे। बैरक और भोजनालय की सफाई व्यवस्था देखी। थाने की सफाई व्यवस्था पर ध्यान रखने के निर्देश इंस्पेक्टर को दिए। अधीनस्थों के साथ बैठक कर एडीजी ने कहा कि काननू व्यवस्था सरकार की प्राथमकिता है और पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।छोटी से छोटी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। कहीं भी कानून व्यवस्था की समस्या नहीं होनी चाहिए। डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर, एसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, सीओ अजीत चौहान, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

चौकीदारों की सुनीं समस्याएं, बांटे कंबल: कोतवाली के निरीक्षण के बार एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने क्षेत्र के चौकीदारों से बातचीत की। उनकी समस्याएं जानी और हर संभव समाधान का भरोसा दिलाया। इसके बाद एडीजी ने चौकीदारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्हें निर्देशित किया सर्दी के मौसम में अपनी ड्यूटी को और अधिक गंभीरता करें। यदि कोई व्यक्ति संदिग दिखाई दे इसकी सूचना पुलिस का दें। स्वयं उस पर नजर रखें।

व्यापारियों के साथ की बैठक : एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने निरीक्षण के बाद सदर कोतवाली में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नगर के सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। कानून व्यवस्था को लेकर उनके साथ बातचीत की। व्यापारियों ने सर्दी के मौसम में रात की गश्त बढ़ाए जाने, शहर की आवासीय बस्तियों में मोबाइल गश्त को और प्रभावी बनाए जाने का सुझाव दिया। एडीजी ने इस संबंध अधीनस्थों को निर्देशि किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *