
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने शनिवार को सावन के पहले सोमवार को लगने वाले राजेश्वर मेला मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से मेले को जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित करने की अपील की। जिस पर एक बार फिर से मेला कमेटी के पदाधिकारियोें ने सहमति जताई।
अपर नगर आयुक्त शनिवार दोपहर को राजेश्वर मंदिर पहुंचे और मंदिर कमेटी के लोगों से बात कर पूर्व बताई समस्याओं के समाधान के बारे में पूछा। इस दौरान मंदिर के पुजारी रुपेश उपाध्याय ने बताया कि अधिकांश समस्याएं दूर हो चुकी हैं और जो बाकी हैं उन पर काम चल रहा है। मंदिर मार्ग पर स्थित गड्ढों को भरा जा चुका है। अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं। मेले में आने वाले दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने और सूखे गीले कचरे के लिए अलग अलग डस्टविन रखने को कहा जा चुका है। इस दौरान पता चला कि मंदिर से जलनिकासी के लिए बनाया गया टैंक काफी छोटा था तथा उस पर पत्थर डालकर ढका गया था उसे तत्काल सही कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा पास ही स्थित एक और गड्ढे को भरने के भी निर्देश उन्होंने दिये। डबल पेट्रोल पंप के पास सीवर लाइन का चेंबर ठीक न होने पर उन्होंने तत्काल बवाग के अधिकारियों को उसे ठीक रने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रविवार दोपहर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। इस दौरान उनके साथ एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह, भगवान सिंह के अलावा बवाग कंपनी के अधिकारी भी थे।