अपर मुख्य सचिव ने सीएमएस,फार्मासिस्ट, एएनएम सहित अंतिम स्वास्थ्य कर्मी को समर्पित भाव से रोगियों की सेवा के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया

Press Release उत्तर प्रदेश

अमित कुमार घोष, आई.ए.एस.,अपर मुख्य सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आगरा व अलीगढ़ मण्डल की स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न

आगरा.21.01.2026.आज डा0 पिंकी जोवल, आईएएस, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में तथा अमित कुमार घोष, आई.ए.एस.,अपर मुख्य सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं श्रीमती रितु माहेश्वरी, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की वर्चुअल उपस्थिति में मंडलायुक्त सभागार में आगरा तथा अलीगढ़ मंडल की विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में बताया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत संचालित योजनाओं,कार्यक्रमों की समीक्षा समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर की जाती है। शासन की मंशानुरूप, राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा मंडल स्तर पर जाकर भौतिक निरीक्षण,मॉनिटरिंग व संचालित योजनाओं,कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है। इससे पूर्व लखनऊ, अयोध्या, कानपुर में मंडलीय समीक्षा की जा चुकी है इनमें अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की गई है।
डॉ. पिंकी जोवल ने आगरा,अलीगढ़ मंडलों में स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा करते हुए खसरा तथा टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि दोनों मंडलों में 1174 केस रजिस्टर्ड किए गए हैं दोनों मंडलों के सभी जनपदों में वर्ष की अंतिम तिमाही में संतुष्टिजनक सुधार परिलक्षित हुआ है लेकिन जनपद फिरोजाबाद में अभी भी सुधार अपेक्षित है,60 से 70 प्रतिशत केसों में बच्चों को खसरे की वैक्सीन नहीं लगी थी, मिशन निदेशक व सचिव डॉ. पिंकी जोवल ने इस स्थिति पर संबंधित से कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभावी टीकाकरण कराने, एएनएम स्तर तक व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करने सभी खसरे के केसों को समय से आइडेंटिटीफाई कर इलाज सुनिश्चित कराने के सभी जनपदों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव, श्री अमित कुमार घोष, द्वारा समीक्षा हेतु विशेष रूप से विकसित की गई चेकलिस्ट एवं डैशबोर्ड के आधार पर समीक्षा की गई, उन्होंने कड़ी चेतावनी के साथ सभी को टीकाकरण अभियान में अपेक्षित प्रगति को 10 दिन तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार हेतु 01 माह का समय दिया, यह भी निर्देशित किया कि इस मंडलीय समीक्षा बैठक की अनुपालन बैठक शीघ्र की जाए। बैठक में श्रीमती रितु माहेश्वरी, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने भी वर्चुअल रूप से संबोधित किया तथा संबंधित को समुचित निर्देश दिए।

सचिव व मिशन निदेशक पिंकी जोवल ने चैक लिस्ट के आधार पर सभी जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सहित समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर सिटीजन चार्टर लगाए जाने, कंप्लेंड/सुझाव पेटिका लगाने, पेशेंट वेटिंग एरिया, सिक्योरिटी गार्ड, स्वच्छ पेयजल, महिला, पुरुष के अलग अलग टॉयलेट, हेल्थ एटीएम, एक्सरे मशीन, आईसीयू, पीडियाट्रिक ओपीडी, क्रिटिकल व इमरजेंसी वार्ड में उपकरणों आपूर्ति,अस्पतालों में चिकित्सकीय इकाइयों को इंगित करने वाले साइन बोर्ड और जियो टैगिंग के साथ ही अग्निशमन सुरक्षा के मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जनपद एटा, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस में सिटीजन चार्टर, सुझाव बॉक्स आदि की स्थिति संतुष्टिजनक न मिलने पर 24 घंटे में लगाने तथा कार्य पूर्ण कर फोटो प्रेषित करने के कड़े निर्देश दिए अनुपालन न होने पर संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन आहरण न करने के निर्देश दिए उन्होंने सभी जनपदों के अधिकारियों को चैक लिस्ट में दिए गए सभी कार्यों को पूरा करने तथा अनुपालन आख्या देने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में सभी चिकित्सा इकाइयों में नियुक्त स्थाई डॉक्टर,फार्मासिस्ट, संविदा/आउटसोर्स कर्मियों आदि मानव व तकनीकी संसाधनों, का रेशलाइजेशन करने तथा 15 दिन में इस हेतु एसओपी बनाए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्टेट टीमों के निरीक्षण में पाया गया है कि कि विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में जरूरत से अधिक फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टाफ तैनात है तो किसी अस्पताल में कोई फार्मासिस्ट नहीं है, उन्होंने पदों व सेवाओं का रेशलाइजेशन करने की कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी को स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्यूटी के समय नियत की गई यूनिफॉर्म में रहने, बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण, ऑक्सीजन सिलेंडर, एक्सरे मशीन सहित सभी सामान्य जांचों की व्यवस्था, दवा तथा चिकित्सीय उपकरणों की आपूर्ति, अस्पतालों में उच्च स्तरीय साफ सफाई, रंगाई पुताई, मरीज व तीमारदार को बेहतर व्यवस्थाओं को मुहैया कराने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव, अमित कुमार घोष ने सभी चिकित्सा इकाइयों में नियुक्त सीएमएस,फार्मासिस्ट, एएनएम, सफाई कर्मचारी सहित अंतिम स्वास्थ्य कर्मी को समर्पित भाव से रोगियों की सेवा के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया। उन्होंने सभी सीएमओ को प्रतिमाह कम से कम दो स्थलीय भ्रमण कर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया। जिन जनपदों में शिकायतें और कमियां मिली हैं, वहाँ के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को तय समय-सीमा में सुधार करने के स्पष्ट व कड़े निर्देश दिए ।
बैठक में समस्त जनपदों में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों/गतिविधियों की राज्य स्तर से गठित दलों द्वारा दोनों मंडलों के के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज,सीएचसी,पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर/उपकेन्द्रों का स्थलीय भ्रमण कर तैयार की गई रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई, रिपोर्ट में सभी इकाइयों में आवश्यक दवाइयां, पेयजल, चिकित्सकीय सेवा-सुविधा की गुणवत्ता, मानव संसाधन, तीमारदारों के लिए सुविधाएं, साफ-सफाई के साथ ही, स्वास्थ्य लाभार्थियों से लिए फीडबैक को भी सम्मिलित किया गया था, फीडबैक में अधिकांश ने प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।
समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया कि जिन जनपदों में शिकायतें और कमियां मिली हैं, वहाँ के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को तय समय-सीमा में सुधार करने,दिए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमियों में सुधार को दिए 01 माह में प्रभावी कार्य योजना बनाकर मॉनिटरिंग करने तत्पश्चात भी पुनः निरीक्षण में कमियां मिलने, अनुपालन सुनिश्चित न होने पर संबंधित को कार्यवाही के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में डा0 पिंकी जोवल, आईएएस, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,धीरेन्द्र सिंह सचान, विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डा0 रतन पाल सिंह सुमन,महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ पवन कुमार अरुण, महानिदेशक परिवार कल्याण, डॉ एचडी अग्रवाल, महानिदेशक प्रशिक्षण,डॉ शोभा मिश्रा, निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम,अनामिका मिश्रा, महाप्रबंधक एम एंड ई(एमएमएच)विभिन्न अधिकारी और भ्रमण दल के समस्त सदस्यों एवं आगरा,अलीगढ़ मण्डल के मण्डलीय अपर निदेशक, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक,मण्डल के समस्त सीएमओ, सीएमएस,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका, जिला पुरूष/महिला/संयुक्त चिकित्सालय तथा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुलदीप भारद्वाज एवं राज्य स्तर के अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से मीटिंग में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *