आगरा, 29 अगस्त। सौ मीटर इनर रिंग रोड एवं लैंड पार्सल योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत अधिग्रहीत मौजा रोहता, देवरी, पंचगाई खेड़ा, इटौरा एवं जखौदा की भूमि के संबंध में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के समक्ष किसानों का पक्ष रखने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण में एक बैठक 4 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से होगी। जिसमें किसान नेता श्याम सिंह चाहर से कहा है कि आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये किसानों के नाम शामिल करते हुए बैठक आहूत की गयी है। जिसमें श्याम सिंह चाहर के अलावा देवरी निवासी महेश फौजदार, पचगाई खेड़ा के रघुनाथ शर्मा, इटौरा के वासदेव कुशवाह, जखौदा के अशोक कुमार जाटव, रौहता के चेतन शर्मा भी शामिल होंगे। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि मुख्य मंत्री के आदेश का पालन करें अधिकारी। किसानों की जमीन वापस करें नहीं तो एडीए के खिलाफ आंदोलन होगा।