आगरा, 21 अप्रैल। अपर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार ने बताया कि आज सेंट जॉन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज चर्च रोड आगरा पर दो पालियों में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन,2023 के मतदान अधिकारी(प्रथम) एवं पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 46 एवं द्वितीय पाली में 45 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान अधिकारी (प्रथम) एवं पीठासीन अधिकारियों के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित कार्मिकों को अन्तिम अवसर पदान करते हुए निर्देशित किया कि अनुपस्थित कार्मिक 22.04.2023 को एनआईसी कलेक्ट्रेट आगरा पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें व प्रशिक्षण प्राप्त करें। यदि कोई मतदान कार्मिक उक्त तिथि तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराता है, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी को विधिवत गहन प्रशिक्षण देने को निर्देशित किया, जिससे कि उन्हें पोलिंग बूथ पर कार्य करने में कोई असुविधा न हो।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सहित निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।