
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के दिशा निर्देशन में आगरा मंडल में 01 से 13 दिसंबर तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 99 लोंगो पर कार्रवाही की गई है वहीं माह नवंबर -2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 237 लोंगो पर कार्रवाही की गई है|
केस -1 गाड़ी संख्या- 12652, आगरा कैंट- राजा की मंडी के बीच आरोपी तरुण द्वारा ट्रेन में सामान्य कोच में एसीपी की गई,आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई । केस -2 गाड़ी संख्या –12954 ,मथुरा जंक्शन पर आरोपी नवीन कुमार ठहराव के समय स्वयं गाड़ी में चढ़ गया लेकिन उसके सहयात्री तथा उनका सामान गाड़ी में नहीं चढ़ पाया I सहयात्रियों तथा सामान को चढ़ाने के लिए चेन पुलिंग किया, आरोपी के विरुद्ध केस पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गईl
आगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है| इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है| रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है|
