आगरा, 18 फरवरी। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जहां एक ओर नगर निगम शहर को स्वच्छ ओ सुंदर बनाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर शराब के ठेकांे के बाहर की जा रही गंदगी नगर निगम के प्रयासों को पलीता लगा रही है। इस पर लगातार सख्ती बरतते हुए नगर निगम की ओर से गंदगी और प्लास्टिक के गिलास यूज करने वाले शराब के ठेकों के खिलाफ लगातार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम प्रशासन की ओर से सिकंदरा से बोदला चौराहे तक अभियान चला कर गंदगी और प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग कर रहे ठेकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी। प्रवर्तन दल के द्वारा इस दौरान दस हजार का चालान ठेकों पर लगाया गया। अभियान के दौरान तमाम ठेकों पर प्लास्टिक के गिलासों का इस्तेमाल होते पाया गया। दारु पीकर लोगों द्वारा ठेकों के बाहर ही सड़क पर गिलासों को फैंका जा रहा था। इस दौरान ठेका संचालकों को गंदगी और प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग न करने की भी चेतावनी दी गयी।