लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट: आगरा के एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल की मौत

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज अल सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में आगरा में तैनात एसीएम थर्ड राजेश जायसवाल की मौत हो गई। इस ख़बर ने प्रशासनिक हलके में शोक की गहरी लहर दौड़ा दी।

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब एसीएम जायसवाल लखनऊ से क्रेटा कार से लौट रहे थे। मैनपुरी जिले की सीमा में उनकी कार अचानक बेकाबू होकर  आगे चल रही बस में घुसने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कार का ड्राइवर गंभीर घायल है, जिसका सैफई की मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा है।

इस दर्दनाक हादसे की सूचना जैसे ही उनके परिवार तक पहुंची, वहां कोहराम मच गया। प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और उनके सहयोगी स्तब्ध हैं। हर किसी की ज़ुबान पर यही था कि तेज़ रफ्तार और सड़क हादसों ने एक अधिकारी की ज़िंदगी छीन ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *