एसीएम संदीप यादव और किसान नेता सींगना फार्म हाउस पहुंचे जांच करने

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 21 अप्रैल। किसान नेता श्याम सिंह चाहर व अन्य के पत्र पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने  एसीएम द्वितीय संदीप यादव को तुरंत मौके पर जांच के लिए भेजा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर, आलू विकास समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बघेल, चौधरी दिलीप सिंह, सोमवीर यादव ने निरीक्षण कराया ।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सींगना फार्म हाउस से आलू को आलू माफिया को बेचकर घोटाला किया है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आलू विकास समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बघेल ने एसीएम द्वितीय संदीप यादव को फोटो और वीडियो भी दिखाएं । उन्होंने कहा कि हर वर्ष आलू के बीज में घोटाला किया जाता है जो असली बीज है, वह आलू माफिया को दिया जाता है।
यह  शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

बीकेयू,मंडल अध्यक्ष सोमवीर यादव ने साफ शब्दों में कहा कि सींगना फार्म हाउस में जो बीज का उत्पादन किया जाता है उसे मोटी रकम लेकर  बड़े-बड़े बीज माफिया को दिया जाता है। किसानों को नकली बीज देकर बर्बाद करने की कोशिश आगरा के उद्यान विभाग के अधिकारी करते हैं, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसान मजदूर नेता दिलीप सिंह ने आरोप लगाया कि आज जो सबूत को खत्म करने की कोशिश की गई है।  ओवर साइज आलू के बोरे रखे थे उन्हें उद्यान विभाग के अधिकारियों ने रातों रात गायब करवा दिया। मौके पर कर्मचारियों के बयान भी लिए गए हैं । किसान नेता इस संबंध में आज मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से भी मिल थे। उनको भी सींगना में आलू बीज खराब होने की जानकारी दी गयी थी।
इस संबंध में उपनिदेशक उद्यान डा. धर्मपाल सिंह यादव का कहना है कि वहां केवल 14 बोरे आलू के रखे थे। जोकि किसान सौदान सिंह ने नीलामी मेंं खरीदे थे। वही किसान इन बोरों को उठाकर ले गया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *