गोवर्धन में राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ हादसा टला, कार अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसी

Crime उत्तर प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा,20 दिसंबर। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी मंगलवार देर शाम हादसे का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर एक नाली में जा घुसी। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। शर्मा के काफिले के पूंछरी में घुसते ही मुख्यमंत्री शर्मा की गाड़ी एक नाली में घुस गई। गाड़ी का एक पहिया अचानक से नाली में चला गया। गमीनत यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई। मुख्यमंत्री के साथ मौजूद भाजपा प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह ने बताया कि सड़क काफी छोटी थी। नाली भी नई बनी थी, इस कारण मुख्यमंत्री की गाड़ी का एक पहिया उसमें चला गया। उन्होंने कहा कि यह एक हादसा था, किसी को भी चोट नहीं लगी।मुख्यमंत्री की गाड़ी के हादसे का शिकार होने के बाद उन्होंने दूसरी कार में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद उन्होंने पूंछरी का लौठा मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिरिराज जी गए थे। जहां से वे अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे। शर्मा ने अपने घर जाकर माता-पिता से आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। शपथ के बाद सीएम शर्मा पहली अपने घर आए थे।डीग के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सीएम सुरक्षित हैं। उनकी गाड़ी का पहिया एक गड्ढे में फंस गया था, जो कि सड़क किनारे पर था। उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया। चिंता की कोई बात नहीं है। मौके की जांच भी करा ली गई है।

इससे पहले, जयपुर से भरतपुर जा रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में चल रही दो कारों के भिड़ने से तीन लोग घायल हो गए थे। काफिला मानपुर से रवाना हुआ तो राजमार्ग 21 पर ठीकरिया के समीप आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही कार भिड़ गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला। वहीं घायल भाजपा कार्यकर्ता हमीप मेव निवासी छपरा डीग, शहजाद मेव निवासी गोपालगढ़ डीग व अरजल सैन निवासी भड़ोली डीग को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *