मुख्यमंत्री के 12 सितंबर को सुबह 10 बजे लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील-किरावली, आगरा में होगा सजीव प्रसारण।
आगरा.11/09/2024/उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी ने अवगत कराया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के 18 मण्डलों में स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 12.09.2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से लखनऊ मण्डल, लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय से किया जाएगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त शुभारम्भ समारोह के अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम कोरई, तहसील-किरावली, आगरा में दिनांक 12.09.2024 को समय प्रातः 09ः30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से किये जाने वाले शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया जाएगा तथा उक्त के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर भी अटल आवासीय विद्यालय, कोरई, आगरा के प्रांगण में ही कार्यक्रम किये जायेगें। जिसमें जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।