आगरा। स्वर्गीय अभय चौहान मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दोनों वर्गों के फाइनल पंहुचा मे सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज । पहला सेमीफाइनल बालिका वर्ग का गायत्री पब्लिक स्कूल ने शिवालिक पब्लिक स्कूल को 36-05 से और सेंट कॉनरेड ने होली पब्लिक को 28-04 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। बालक वर्ग मे सेंट कॉनरेड ने शिवालिक को 56-20 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। समाचार लिखे जाने तक बालक वर्ग का गायत्री और होली पब्लिक के सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था. मैचों के अथिति डॉ कैलाश सारस्वत थे । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन, स्वर्गीय अभय के पिता पार्षद शरद चौहान और उनके पारिवारिक सदस्य, विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिका, हैप्पी शर्मा, यमन दरलामी, नमनदीप सिंह,धीरज, हिमानी यादव, आशीष, आदित्य, अभि ने व्यवस्था सम्हाली प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि कल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले और तृतीय स्थान के लिए मैच 4:30 बजे से खेले जाएंगे।
