आगरा। सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि अभय चौहान जो कि सेंट कॉनरेड से 2020 में बारहवीं कर पास हुए थे ।अचानक 2023 में वे हम सबसे दूर हो गए। उनकी याद में उनके परिवार और विद्यालय प्रबंधन द्वारा दूसरा अभय मेमोरियल बास्केटबॉल बालक एवं बालिका इंटर स्कूल टूर्नामेंट 29 अप्रैल से सेंट कॉनरेड के बास्केटबॉल कोर्ट पर दूधिया रोशनी (फ्लड लाइट ) में शाम से खेला जायेगा। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति आगरा की मेयर श्रीमती हेमलता दिवाकर होंगी। विशेष अथिति डॉ ज्ञान प्रकाश और आगरा बास्केटबॉल सचिव डॉ हरी सिंह होंगे ।उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन ने बताया कि प्रतियोगिता 29 अप्रैल से 1 मई तक नाकआउट आधार पर खेली जाएगी। अभय के पिता बीजेपी पार्षद शरद चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता मे 12 बालक वर्ग और 10 बालिका वर्ग की टीमे प्रतिभाग कर रही है प्रतियोगिता मे आगरा बास्केटबॉल संघ के 10 रेफरी निर्णायको की भूमिका निभाएंगे