आगरा, 15 दिसंबर। 64 वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन मध्य रेलवे संस्थान आगरा कैंट द्वारा किया गया। जिसमें फ्रीस्टाइल कुश्ती में नार्दन रेलवे की टीम 188 अंकों के साथ चैंपियन बनी। 154 अंकों के साथ वैस्टर्न रेलवे की टीम दूसरे स्थान पर, 117 अंकों के साथ सेंट्रल रेलवे की टीम तीसरे और 105 अंकों के साथ एनसीआर की टीम चौथे स्थान पर रही।
वहीं ग्रीको रोमन कुश्ती में 175 अंकों के साथ एनईआर की टीम चैंपियन बनी। 160 अंकों के साथ नार्दन रेलवे की टीम दूसरे स्थान पर, 148 अंकों के साथ सेंट्रल रेलवे की टीम तीसरे और 119 अंकों के साथ वैस्टर्न रेलवे की टीम चौथे स्थान पर रही। तीन दिवसीय कुश्ती चैंपियनशिप का आज शुक्रवार को समापन किया गया। रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा कैंट के सचिव धीरज शर्मा की देखरेख में कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन किया गया। ताजनगरी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन को सभी पहलवानों ने सराहा। आगरा में रेलवे की अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता काफी सालों के बाद करायी गयी है। इसके पहले भी अखिल भारतीय रेलवे की कुश्ती प्रतियोगिता आगरा मे हो चुकी है। जिसमें सुशील कुमार आदि अंतरराष्ट्रीय पहलवान आये थे। इस बार भी कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया है।