आगरा। राजा माधव क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अंडर 14 गर्ल्स विंटर कप के फाइनल मुकाबले में आज सुबह टॉस adhya ब्लू ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 -35 ओवर के मैच में adhya ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए पूर्वी शर्मा ने 77 कल्पना लोधी में 29 रनों का योगदान दिया। टीम adhya रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए नंदिनी शर्मा ने दोऔर ग्रेसी ने दो विकेट , साक्षी ने एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी adhya रेड की टीम सभी विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। टीम के लिए वंशिका राजपूत ने 24 और सोनी ने 24 रनों का योगदान दिया। adhya ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए कल्पना, सिमरन और अनुष्का ने क्रमशः 2- 2 -2 विकेट प्राप्त किये। शानदार प्रदर्शन के लिए पूर्वी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार यशिका यादव, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार श्रेया यादव ,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अनुष्का चौहान, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार मान्या दीक्षित को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी ( समाजसेवी)द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गये। समारोह के दौरान रोहित लोधी, अमित यादव, अवधेश यादव, अमित दीक्षित, प्रवीण कुमार, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
