राजेश गुप्ता के ऑलराउंड खेल से जीती ए-3 इंटरनेशनल इलेवन

SPORTS उत्तर प्रदेश

स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में ओबीए एडवर्ड इलेवन को 90 रन से मिली हार

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को ए-3 इंटरनेशनल इलेवन ने ओबीए एडवर्ड इलेवन को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पूर्व बोर्ड ट्राफी क्रिकेटर राजेश गुप्ता ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ हरविजय बाहिया व राम मोहन कपूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच पूर्व क्रिकेटर स्व. चंदू शिवहरे की स्मृति में खेला गया। मैच का टॉस ए-3 इंटरनेशनल इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने लगातार दूसरे मैच में 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। टीम के ओपनर राजेश गुप्ता और मो. हसीन ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए राजेश गुप्ता ने राजेन्द्र जलाल के साथ 64 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 पहुंचा दिया। राजेश गुप्ता ने 38 गेंद पर 73, मो. हसीन ने 21 गेंद पर 41, राजेन्द्र जलाल ने 37, जयवीर सिंह ने नाबाद 19 रन बनाए। ओबीए एडवर्ड इलेवन के लिए मुकेश आसवानी ने 3, गौरव टंडन, सुमिल पाराशर, यशेष ने 1-1 विकेट लिया।
209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबीए एडवर्ड इलेवन का कोई भी बल्लेबाज अक्षत उपाध्याय को छोड़कर क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम 15.4 ओवर में 118 रन पर आउट हो गई। अक्षत ने 28 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा नकुल ने 17, सुमिल पाराशर ने 12 रन बनाए। ए3 इंटरनेशनल इलेवन के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले राजेश गुप्ता ने अपनी गेंदबाजी से भी लोहा मनवाया और 3 विकेट लिए। इसके अलावा राजेन्द्र जलाल ने 3, जुगल-मो. हसीन ने 1-1 विकेट लिया। पूर्व विजी ट्राफी खिलाड़ी हरेन्द्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, पीटर पाल ने राजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच के अंपायर अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक कमेंटेटर नवीन गोस्वामी थे। इस दौरान मधुसूदन मिश्र, अनवर खान, अरुण खंडेलवाल, सुबोध श्रीवासतव, संजय शर्मा, कमल गुप्ता, विजय कपूर, गोविन्द भटनागर, मो. अखलाक आदि उपस्थित रहे। शुक्रवार का क्वालीफ़ायर मैच स्वर्गीय गोपाल बिहारी अस्थाना की स्मृति में ओ. बी. ए. एंथोनी XI एवं ए-3 इंटरनेशनल XI के मध्य खेला जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *