ए-3 इंटरनेशनल का फाइनल में इश्का इलेवन से होगा मुकाबला

SPORTS उत्तर प्रदेश

स्व. बीएस भटनागर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। ए-3 इंटरनेशनल इलेवन ने स्व. बीएस भटनागर स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। शु्क्रवार को खेले गए क्वालीफायर में ए-3 इंटरनेशनल इलेवन ने ओबीए एंथनी इलेवन के 44 रन से हराया। फाइनल में ए-3 इंटरनेशनल इलेवन का मुकाबला इश्का इलेवन से शनिवार को होगा।
आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच स्व. गोपाल बिहारी अस्थाना की स्मृति में खेला गया। मैच का शुभारंभ रजत अस्थाना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टॉस ए-3 इंटरनेशनल ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। दीपू ने सर्वाधिक 54, जुगल किशोर ने नाबाद 46, राजेन्द्र जलाल ने 36, राजेश गुप्ता ने 33, विवेक यादव ने नाबाद 24 रन बनाए। ओबीए एंथनी इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए चंदन कालरा ने 2, अमर नैय्यर व अर्पण भाटिया ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबीए एंथनी इलेवन के लिए ओपनिंग बल्लेबाज अनिकेत सिंह राजावत ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंद पर ताबड़तोड़ 99 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर लाने की कोशिश की। परंतु अन्य बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने पर टीम 19.4 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई। अमर नैय्यर ने 22 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। ए3 इंटरनेशनल इलेवन के लिए राजेश गुप्ता ने 3, जुगल किशोर-मो. हसीन ने 2-2, राजेन्द्र जलाल ने 1 विकेट लिया। शानदार 99 रन बनाने वाले अनिकेत को सुरेश चन्द्र गर्ग व गुलशन मगन (कुक्के भाई) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक थे। इस दौरान रमन दीक्षित, अनवर खान, देवेश जायसवाल, नवीन गोस्वामी, अनूप गुप्ता, मुईन बाबूजी, एनके यादव, सुबोध श्रीवास्तव, देव पांडे, डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा, मो. अखलाक, नरेन्द्र भटनागर मौजूद रहे। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे स्व. निहाल सिंह जैन की स्मृति में फाइनल शुरू होगा। मैच के बाद पुरस्कार वितरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *