आगरा-15.01.2025/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में “एक जनपद-एक उत्पाद“ प्रशिक्षण विषयक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में “एक जनपद-एक उत्पाद“ प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप जनपद के अकुशल कारीगरों/हस्तशिल्पियों के लिए सामुहिक प्रशिक्षण 10 दिवसीय) उपरान्त दिये जाने वाली टूलकिट का क्रय किये जाने हेतु जिला क्रय समिति की बैठक में क्रय समिति द्वारा टूलकिट क्रय किये जाने हेतु जैम पोर्टल पर बिड डाले जाने का निर्णय लिया गया तथा टर्म एवं कंडीशन निर्धारित किये गये।
उक्त अवसर पर उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, ट्रेजरी ऑफिसर , सहायक निदेशक हस्तशिल्प आदि उपस्थित रहे।