आज नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा किये गये क्रय,
नामांकन पत्र दाखिल करने का कल है अंतिम दिन, 20 अप्रैल को की जाएगी संवीक्षा
आगरा.18.04.2024। अपर जिलाधिकारी(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में 07 मई को सम्पन्न हाने वाले निर्वाचन हेतु कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न राजनैतिक दलों व अन्य प्रत्याशियों द्वारा विक्रय किये गये, जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) में 05 नामांकन फार्म तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में 04 नामांकन फार्म विक्रय किये गये। आज कुल 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) में 03 नामांकन फार्म तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में 09 नामांकन फार्म दाखिल किए गए। जिनमें मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस-सपा प्रत्याशी रामनिवास सिकरवार ने पर्चे दाखिल किये। श्री चाहर के नामांकन के समय उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा मौजूद रहे। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अन्तिम दिनांक 19-04-2024 (शुक्रवार), नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 20-04-2024 (शनिवार), नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 22-04-2024ः (सोमवार), मतदान का दिनांक 07-05-2024 (मंगलवार), मतगणना का दिनांक 04-06-2024 (मंगलवार) तथा दिनांक 06-06-2024 (बृहस्पतिवार), जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।