क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ कैम्पस प्लेसमेंट
आगरा, 12 मार्च। आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा द्वारा कार्यालय परिसर में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में अर्नव इन्फोसाफ्ट प्रा०लि० द्वारा आई०टी०आई०/डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन की कार्यवाही की गई, जिसमें सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
सहायक निदेशक (सेवायोजन), चन्द्रचूड़ दुबे ने जॉब प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दीं तथा मनोयोग से कार्य करने की सलाह दी। सुश्री सुगन्धा जैन, सहायक सेवायोजन अधिकारी द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का सफल संचालन किया गया तथा उपस्थित प्रतिभागियों की कॅरियर काउन्सिलिंग भी की गयी तथा साक्षात्कार हेतुं आये हुए कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सौरभ, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा सेवामित्र पोर्टल एवं सेवायोजन पोर्टल के बारे में विस्तार से अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया। रोजगार मेले में कुल 95 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 42 अभ्यर्थी चयनित /शार्ट लिस्ट लिए गए। इस अवसर पर धीरज श्रीवास्तव, तरूण शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।