वृहद रोजगार मेले में कुल 87 अभ्यर्थी चयनित

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 18 अगस्त। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार नेशनल कैरियर सर्विस के तत्वावधान में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने हेतु आये हुए कम्पनियों के एच0आर0 प्रतिनिधियों द्वारा उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया। इसके उपरान्त मेला प्रांगण में स्थित कक्षों में एच0आर0 मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। इस वृहद रोजगार मेले में 09 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें ग्राफलाईन कम्प्यूटर्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, पटेल एण्ड पाटिल सिक्योरिटीज प्रा०लि०, वी5 ग्लोबल सर्विसेज प्रा०लि०, वासन शूज, जे०के० ऑटोमोबाईल एण्ड इलैक्ट्रानिक्स, स्पीड बिजनेस मशीन्स, रिलायन्स निप्पन लाईफ इन्श्योरेन्स तथा टाटा मोटर्स आटो इन्टरप्राईजेज प्रमुख कम्पनियाँ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मेले में सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि आज के रोजगार मेले में जिस भी कम्पनी में आपका चयन हो रहा है, उसमें आप अपने पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ काम करें। इसके साथ ही उन्होंने सेवायोजन पोर्टल तथा सेवामित्र पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा इस रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री सौरभ सहा0 जिला रोजगार सहायता अधिकारी, आगरा द्वारा वृहद रोजगार मेले में आये प्रतिभागियों की कैरियर काउन्सिलिंग की गयी। इस वृहद रोजगार मेले में कुल 235 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 87 अभ्यर्थी चयनित/शार्ट लिस्ट लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *