राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर कुल-632083 वादों का किया गया निस्तारण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन,  जनपद न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया उद्घाटन

आगरा-09.03.2024/आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद आगरा में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन  जनपद न्यायाधीश  विवेक संगल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। विभिन्न प्रकार के कुल 48 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें जुर्माना धनराशि 10000/-अधिरोपित की गई। श्री काशीनाथ, अपर जिला जज, न्यायालय संख्या-04, आगरा के द्वारा विद्युत से सम्बन्धित 1041/-वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अतिरिक्त परिवार न्यायालयों द्वारा 53 वादों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण के द्वारा 121 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें पीड़ित पक्षों को 84942244/- रूपये की प्रतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई। इस लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) / अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज/अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालयों द्वारा कुल-25232 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जुर्माना धनराशि- 56773015/-रूपये अधिरोपित की गई।
आयोजन को सफल बनाने हेतु समस्त न्यायालयों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल-26495/- वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी कचहरी, आगरा के अलावा तहसील स्तर पर भी किया गया, जिसमें राजस्व से सम्बन्धित कलेक्ट्रेट, तहसील स्तर के न्यायालयों, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, वैवाहिक प्री-लिटिगेशन एवं ट्रेफिक चालान व पुलिस कमिश्नरेट न्यायालयों के द्वारा कुल 604422 वादों का निस्तारण किया गया अतिरिक्त बैंक व टोरण्ट पॉवर के द्वारा कुल 1166 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार कुल प्री-लिटिगेशन वाद 605588/-वादों का निस्तारण कर समझौता धनराशि-155756571/-रूपये सम्मिलित है। इस आयोजन में आने वाले आम जनमानस की सुविधा हेतु जगह-जगह पूछताछ केन्द्र बनाये गये जिस पर नामित अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी। वादीगण द्वारा अपने वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित आये न्यायालय परिसर में वादकारीगण/अधिवक्तागण की चहल-पहल रही तथा शान्ति व्यवस्था में पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहा। राष्ट्रीय लोक अदालत के निस्तारण हेतु बैंक व मोबाइल कंपनियों से संबंधित मामलों से सम्बद्ध पीठों की स्थापना की गई जिनके द्वारा प्रीलिटिगेशन के माध्यम से वादों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार जनपद आगरा में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर कुल-632083 वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया।
उक्त अवसर उद्घाटन कार्यक्रम में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास व पुनर्स्थापन प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री संजय हरि शुक्ला, कॉमर्शियल कोर्ट-प्रथम के पीठासीन अधिकारी श्री पंकज मिश्र, कॉमर्शियल कोर्ट-द्वितीय के पीठासीन अधिकारी श्री सुधीर कुमार चतुर्थ, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, नोडल अधिकारी (लोक अदालत)/अपर जिला जज श्री अमरजीत, अपर जिला जज/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के सचिव डा0 दिव्यानन्द द्विवेदी एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विभिन्न बैंक, मोबाइल कंपनियों के अधिकारी/प्रतिनिधि, वादकारीगण, पत्रकारगण, मीडियाकर्मीगण, पराविधिक स्वयं सेवक एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *