सीओडी के पास जलभराव की समस्या के समाधान को पंपिंग स्टेशन व नाला निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा

Press Release उत्तर प्रदेश

—नगर निगम और जलनिगम के अधिकारियों ने किया मौके का निरीक्षण
— सेना की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव ने दिये थे निरीक्षण के आदेश

आगरा। ग्वालियर रोड स्थित सैन्य क्षेत्र सीओडी के आसपास हो रहे जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए पंपिंग स्टेशन और नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद आज जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।
नगर निगम क्षेत्र का पानी नाला न होने के कारण सैन्य क्षेत्र स्थित तालाब में जाता है। बरसात के दौरान कुशकुंज कालोनी चावली स्थित तालाब के ओवर फलो होने के कारण तालाब का पानी मुख्य मार्ग पर एकत्रित होने से भारी जलभराव हो जाता है। इससे सेना की ओर से आपत्ति जताई ही जा रही है साथ ही स्थानीय लोग भी इससे खासे परेशान हैं। क्षेत्रीय नागरिकों की ओर से भी इस समस्या के समाधान की मांग लंबे समय से की जा रही है। पांच सौ मीटर के करीब सैन्य क्षेत्र से नाला निकालने के लिए कई बार प्रस्ताव बनाकर कोशिश भी की जा चुकी है लेकिन सेना की ओर से इसके लिए एनओसी न मिल पाने से नाले का निर्माण नहीं हो पा रहा है। वर्षों पुरानी इस समस्या के समाधान के लिए जलनिगम की ओर से दो बार पूर्व में पंपिंग स्टेशन और नाला निर्माण कराये जाने के लिए प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा जा चुका है लेकिन प्रस्ताव पर कोई विचार न होे पाने की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। जलभराव को लेकर इस बार फिर से सेना की ओर से शासन को शिकायत की गई है। इस पर उन्होंने नगर निगम और जलनिगम के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए संयुक्त निरीक्षण के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में आज अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, मुख्य अभियंता बी एल गुप्ता,जलनिगम के एक्सीएन जल निगम स्वतंत्र कुमार, नगर निगम सहायक अभियंता दीपांकर सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद डा0 लाल सिंह कुशवाह के साथ मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पंपिंग स्टेषन के अलावा सैन्य क्षेत्र में नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर इसी सप्ताह शासन को भेजा जाएगा। इस नाले को सीवर लाइन के माध्यम से ट्रंक सीवर लाइन से जोड़कर एसटीपी से संबद्ध किया जाएगा। सेना की एनओसी और शासन से प्रस्ताव पारित होने के उपरांत योजना को अमली जामा पहना कर सालों पुरानी समस्या का हल कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *