आगरा-06.02.2025/ आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों पर चर्चा की गयी तथा सभी बैंकों को स्वीकृति एवं वितरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों की शाखावार सूची उपायुक्त, उद्योग आगरा एवं उपायुक्त एन० आर० एल० एम० को आज ही उपलब्ध कराते हुए सभी बैंकों को ऋण वितरण में आ रहे कारणों का विवरण लाभार्थी वार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए । महोदया द्वारा प्राइवेट बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण में किये जा रहें असहयोग पर रोष व्यक्त किया गया।