चलती ट्रेन में पलक झपकते ही पार करता था मोबाइल, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर

Crime उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 3 जनवरी। गलन भरी सर्दी के बीच चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। ट्रेनों में भी चोरी की वारदात बढ़ने लगी हैं। अज्ञात चोरों पर जीआरपी शिकंजा कसने का प्रयास कर रही है और इसमें सफलता भी हाथ लग रही है। जीआरपी आगरा कैंट ने रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने कल्लू उर्फ जाहिर उर्फ जहीर खान निवासी हनुमान चौराहा को पकड़ा है। अभियुक्त को सर्कुलेटिगं एरिया में बने सुलभ शौचालय के पास रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कल्लू उर्फ जाहिर के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

अपराध का तरीका
जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह आगरा से मथुरा व ग्वालियर के रूट पर किसी भी ट्रेन में चढ़ जाता है और मौका मिलने पर यात्रियों की जेब और चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन की चोरी कर लेता है। चोरी से प्राप्त मोबाइल फोन को आते जाते राहगीरों को मजबूरी बताकर बेच देता है। इनसे मिले पैसों से अपने शौक पूरा करता है और परिवार का खर्चा चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *