आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशन में आगरा मंडल के बिल्लोचपुरा- रुनकता खंड में रेलवे प्रशासन द्वारा इंजीनियरिंग, रेलवे सुरक्षा बल एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कुल 04 स्थानों पर आम जनता (पैदल यात्रियों) को रेलवे ट्रैक पार करने के खतरों के संबंध में समझाइश दी गई। लगभग 70 लोगों को सीधे तौर पर परामर्श दिया गया कि वे अपनी एवं ट्रेनों के परिचालन की सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार न करें। यह अभियान आगरा मंडल के बिल्लोचपुरा- रुनकता खंड कि०मी० – 1349/18-20, कि०मी० – 1350/12-14, कि०मी० – 1352/6-6A एवं कि०मी० – 1354/32-1355/2 पर चलाया गया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह विशेष रूप से बताया गया कि रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार करने पर रन-ओवर की दुर्घटनाएँ होती हैं, जिससे न केवल व्यक्ति की जान को खतरा होता है बल्कि ट्रेन संचालन में भी गंभीर व्यवधान उत्पन्न होता है। कई बार ऐसी घटनाएँ बड़े हादसे का रूप ले लेती हैं, जिससे जन-धन की भारी क्षति होती है। वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन पेल्टिंग, रेलवे ट्रैक या स्टेशन पर सेल्फी/वीडियो बनाने, ट्रेनों में अवैध रूप से चढ़ने-उतरने, जहरखुरानी, अवैध ट्रेस पास, मालगाड़ी से चोरी, रेल संपत्ति की चोरी एवं सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ जैसे कार्यों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गयी और किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करने का आग्रह किया गयाl आमजन को हमेशा रेलवे लाइन पार करने हेतु निर्मित पुल/फुट-ओवरब्रिज/अंडरपास का ही प्रयोग करने की अपील की गई। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 147 एवं 154 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। रेल प्रशासन ने ग्रामवासियों, स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों से विशेष अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अपने परिजनों व पड़ोसियों को भी समझाएँ कि रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार न करें। ऐसा करने से न केवल अपनी जान की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि ट्रेन परिचालन भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। इस दौरान एल. पी. पचौरी उप निरीक्षक रेल सुरक्षा बल राजा की मंडी, शेर अली वरिष्ठ खंड अभियंता पीवे बिलोचपुरा एवं डी. एन. गुप्ता सेफ्टी काउंसलर आगरा की संयुक्त टीम ने एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया।