शोभायात्रा में शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगाई गई मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
आगरा.27 अक्टूबर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) ने अवगत कराया है कि सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना कमिश्नरेट द्वारा गतवर्ष की भाँति इस वर्ष श्री महर्षि बाल्मीकि जयन्ती एवं विशाल शोभायात्रा परम्परागत् मार्गो से 28-10-2023 को सायं 05 बजे निकाली जायेगी। शोभायात्रा नगर निगम स्थित बाल्मीकि प्रतिमा प्रांगण से प्रारम्भ होकर सूरसदन चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, मण्डी सईद खाँ, घटिया आजम खां, बसन्त सिनेमा धूलियागंज चौराहा, काला महल, पीपल मण्डी, रावतपाड़ा, कसरेट बाजार, फुब्बारा चौराहा, पुरानी इमरजेंसी, कटरा मदारी खां, मोतीकटरा, मीरा हुसैनी चौराहा, सदर भट्टी चौराहा, धाकरान चौराहा से होकर सुभाष पार्क के सामने बाल्मीकि वाटिका प्रागंण में समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में झाँकिया एवं बैंड बाजे आदि होने के कारण शोभायात्रा मार्ग में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होगी। शोभायात्रा में शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपने काउन्टर पार्ट पुलिस अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निरंतर भ्रमणशील रहते हुये कार्यक्रम की समाप्ति तक शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगेंः-
ड्यूटी क्षेत्र नगर निगम से पीपल मण्डी चौकी तक अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) आगरा, श्री राजेश कुमार सिंहं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री जे0पी सिहं जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा श्री मनोज कुमार राठौर अवर अभि. एडीए की ड्यूटी लगाई गई है। इसी क्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय), श्री चन्द्र विजय सिहं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री आदीष मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री पंकज कुमार अवर अभि0 एडीए की ड्यूटी पीपल मण्डी चौकी से पुरानी इमरजेंसी तिराहा तक लगाई गई है तथा पुरानी इमरजेंसी तिराहा से सुभाष पार्क स्थित बाल्मीकि वाटिका तक अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय), जितेन्द्र कुशवाह खाद्य सुरक्षा अधिकरी, विनोद कुमार जिला कृषि अधिकारी एवं मनोज कुमार, अवर अभि. एडीए की ड्यूटी लगाई गई है।
उपरोक्त सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारीगण यात्रा मार्ग का निरीक्षण तथा व्यवस्थाओं का परीक्षण पूर्व से ही करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा यह भी निर्देशित किया है कि उपरोक्त मजिस्ट्रेट अपने काउन्टरपार्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखेंगे। ढाकरान चौराहा से बाल्मीकि वाटिका तक शोभायात्रा अनवरत् सुचारू रखी जायेगी, जिससे एमजी रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू चलती रहे।