झूलेलाल जयंती व हिंदू नव वर्ष पर खेरिया मोड़ पर विशाल आयोजन किया गया

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 10 अप्रैल। सिंधी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ द्वारा हर वर्ष की भॉऺति भगवान झूलेलाल जयंती व हिंदू नव वर्ष महोत्सव बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ खेरिया मोड़ चौराहे पर मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज  श्री सोमनाथ धाम के पीर गुरु रुद्रनाथ योगी जी, सुशील नोतनानी, चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी एवं जयराम दास होतचंदानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं दिनभर प्रसाद व शरबत वितरण किया गया।पीर गुरु रुद्रनाथ योगी जी ने सभी को भगवान झूलेलाल जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा की जो जाति ,धर्म, वर्ग, पुरखों का सम्मान नहीं करते वह कभी आगे नहीं बढ़ते, जयंती से ही जागृति आती है जागृति से ही सोच बदलती है सोच से संघर्ष करने की क्षमता आती है और संघर्ष से सत्ता मिलती है।

सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी  ने शहरवासियों एवं समाज के लोगों को झूलेलाल जयंती एवं नए वर्ष की बधाई देते हुऐ बतया की झूलेलाल जयंती सिंधी समाज के लोगों तक ही सीमित ना रहें इस जयंती को सर्व समाज एवं पूरा देश मनाता है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीर गुरु रुद्रनाथ योगी जी, सुशील नोतनानी ,चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी, जयराम दास होतचंदानी,हेमंत नोतनानी, हेमंत भोजवानी, पार्षद इंद्रपाल सिंह,अजय नोतनानी, महेश शर्मा, आनंद नोतनानी, जयप्रकाश धर्मानी, संजय नोतनानी, संजय मगन,वंश नोतनानी, खगेश कुमार, अशोक वर्मा, नानकराम मनवानी, श्याम भोजवानी,आशा खेमानी,संतोष नोतनानी, मनोज खेमानी,रूपचंद चंदानी, सुखदेव गिडवानी, पवन कुशवाहा, अखिलेश अग्रवाल, एड. मधु शर्मा, संगीता नोतनानी, सत्य नोतनानी, सुशीला त्यागी, दिलीप खेमानी,जय सिंह सरदारा, मेघराज चांदनी,मनोज नोतनानी, मनीष क्षेत्रपाल, सुखेंद्र चौहान, राजू कुशवाहा, संदीप नोतनानी, दीपक रमवानी,अंश नोतनानी, महक नोतनानी , सहज नोतनानी आदि लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *