नगर निगम स्कूल की 45 छात्राओं को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर से बचाव को वैक्सीन
के पी हास्पीटल में आयोजित कार्यक्रम की महापौर रहीं मुख्य अतिथि
आगरा। हरी पर्वत जोन स्थित के.पी. हॉस्पिटल में गुरुवार को स्वयंसेवी संस्था ‘एक पहल’ द्वारा महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज की 45 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई गई। यह पहल किशोरियों के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का पर्यवेक्षण डिप्टी सीएमओ डॉ. ऋषि के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने स्वयं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की असली शुरुआत तब होती है जब बेटियां स्वस्थ, जागरूक और आत्मविश्वासी हों। सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन उनके स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत कवच है।
इस मौके पर उपनगर आयुक्त डॉ. सरिता सिंह, नगर निगम गर्ल्स स्कूलों की प्रिंसिपल अर्चना व पुष्पा, के.पी. हॉस्पिटल का स्टाफ और जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।संस्था ‘एक पहल’ के सदस्यों ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य अधिक से अधिक किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक कर निःशुल्क टीकाकरण से जोड़ना है।महापौर ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ और शिक्षित बेटियां ही सशक्त भारत का भविष्य हैं।
