हरिद्वार और ऋषिकेष में की गई धार्मिक यात्रा के लिए व्यवस्थाएं
बहराणा ज्योति निकलेगी, हरिद्वार के अमरपुरा घाट पर विसर्जन
आगरा, 1 जुलाई। भगवान झूलेलाल जयंती के क्रम में सिंधी समाज के बुजुर्गों को ‘गंगा यात्रा’ पर ले जाया जा रहा है।’ यह धार्मिक यात्रा सिंधी सेंट्रल पंचायत, आगरा की तरफ से आयोजित की गई है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। हरिद्वार और ऋषिकेष में धार्मिक आयोजन होंगे। बहराणा ज्योति यात्रा निकलेगी और वहां के अमरपुरा घाट पर ज्योति विसर्जन होगा।
बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा पर वातानुकूलित पांच बसों से ले जाया जा रहा है। यात्रा बिल्कुल नि:शुल्क है। हरिद्वार में ठहरने से लेकर भोजन की व्यवस्था सेंट्रल पंयायत ने की है। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। गंगा यात्रा 6 जुलाई की रात को दो दिन के लिये हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार हरिद्वार में बहराणा स्वामी लीलाशाह धर्मशाला से बहराणा ज्योति विसर्जन यात्रा भी निकाली जाएगी और घाट अमरपुरा पर ज्योति विसर्जन होगा। हरिद्वार में गंगा यात्रा का उद्घाटन 7 जुलाई को भारतीय सिंधु सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य (भाजपा) लधाराम नागवानी हरिद्वार में करेंगे।
तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए हुई बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, परमानंद आतवानी, मेघराज दियालानी, श्याम लाल रंगनानी, जय राम दास होतचंदानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, अशोक कोडवानी, दौलत खुबनानी, अशोक परवानी, भजन लाल प्रधान , किशोर बुधरानी,जितेंद्र पमनानी,
आदि मौजूद रहे।