शहर की सुंदरता को बट्टा लगाने वालों से वसूला 2.13 करोड़ का जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। गंदगी कर शहर सुंदरता को बट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने बीते वित्तीय वर्ष में मौके पर ही कार्रवाई कर दो करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल लिया। ये राशि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 से 1.61 करोड़ रुपये अधिक है।
ताजनगरी को भारत सरकार द्वारा कराये जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के टॉप शहरों में शुमार करने के लिए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में योजनाएं बना कर उन्हें अमली जामा पहनाया जा रहा है। पार्क चौराहों के विकास के साथ ही सड़कों के किनारे स्थित दीवारों पर सुंदर और आकर्षक वॉल पेंटिंग कराई जा रही है। वेस्ट टू वंडर के तहत बनायी गयीं बेहतरीन कलाकृतियों को नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कराया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग डस्टविन रखने के बजाय सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालकर, कचरे का पृथक्करण न कर, पीक मारकर, और जगह -जगह पोस्टर आदि चस्पा कर शहर की सुंदरता को बट्टा लगा रहे हैं। इस पर प्रभावी रोक लगाये जाने के लिए नगर के चारों जोन में दो दर्जन से अधिक एस0एफ0आई0 और सी0एस0एफ0आई की टीमों को मौके पर ही जुर्माने के आदेश दिये गये हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगर निगम कर्मियों ने इस पर कार्रवाई करते हुए सी0एंड0डी0 वेस्ट, कचरा जलाने, डस्टविन न रखकर कूडा सार्वजनिक स्थलों पर फैंकने, खुले मंे टायलेट आदि करने पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए साल 2024-25 में 2.13 करोड़ रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किये। ये राशि वित्तीय वर्ष 2023-24 से 1.64 करोड़ अधिक है। इस वित्तीय वर्ष में केवल 49 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया था। इसके अलावा साल 2024-25 में 20904 लोगों को नोटिस जारी किये गये जबकि 80615 लोगों के चालान कोर्ट को भेजे गये।

—-ताजंगज जोन में सर्वाधिक जुर्माना—
सहायक नगर आयुक्त के अनुसार नगर निगम के नियमों का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार से गंदगी करने पर ताजगंज जोन में सर्वाधिक कार्रवाई करते हुए एस0एफ0आई0 ने 2945282 रुपये और छत्ता जोन में सबसे कम 1352670 रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया। छत्ता जोन में तैनात एस0एफ0आई0 राजवीर सिंह 30253 और एस0एफ0आई0 नूपुर केवल 62001 रुपये ही जुर्माने के रुप में वसूल सके।

—सिंगिल यूज प्लास्टिक प्रयोग करने पर 61 लाख का जुर्माना—

सहायक नगर आयुक्त के अनुसार साल 2024-25 में सिंगिल यूज प्लास्टिक प्रयोग के खिलाफ भी प्रभावी अभियान चलाकर अधिक लोगों पर कार्रवाई करते हुए छह लाख रुपये अधिक जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माने राशि जहां 203-24 में 55.38 लाख रुपये थी वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़कर 61 लाख से अधिक हो गयी।

–कम वसूली पर होगी कार्रवाई—

सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सभी एस0एफ0आई0 को जुर्माना के लिए लक्ष्य दिया गया था। जिन लोगों ने लक्ष्यानुरुप जुर्माना नहीं किया है उनको नोटिस जारी किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *