मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु सभी राष्ट्रीय राजमार्गों एवं मुख्य मार्गो आदि पर वाहन चलाते समय गति रखें नियंत्रित
आगरा-16.09.2024/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने अवगत कराया है कि आज सूचना प्राप्त हुई कि बाह-कचौरा मार्ग किमी० 90-91 के बीच सड़क पर एक लकड़बग्घा (हायना) मृत पड़ा हुआ है, प्राप्त सूचना के क्रम में तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुँचे तथा मौके पर ही फर्द बरामदगी बनायी गयी। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि लकड़बग्घा की मृत्यु किसी वाहन की टक्कर से हुई हो। उक्त मृत लकड़बग्घा (हायना) को रेंज कार्यालय बाह लाया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, आगरा द्वारा गठित पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा उक्त मृत लकड़बग्घा (हायना) का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने उक्त के क्रम में सभी जनमानस से आग्रह किया है कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों एवं मुख्य मार्गो आदि पर वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखें ताकि किसी भी वन्य जीव के मार्ग पर आने पर वाहन को नियंत्रित कर वन्य जीव को बचाया जा सके। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जनपद के अधिकतर वन क्षेत्र मुख्यतयाः बीहड़ एवं पठारी हैं, जो एक तरफ आगरा शहर तथा राजस्थान के वन क्षेत्रों से मिले हुए हैं। इस वर्ष वर्षा अधिक हुई है जिस कारण बीहड़ व पठारी के निचले भागों में पानी भरने के कारण उसमें प्रवास करने वाले वन्य जीवों का प्राकृतवास प्रभावित हुआ है। इस कारण कतिपय वन्य जीव जैसे सियार, लकड़बग्घा एवं सेही आदि सुरक्षित स्थलों की तलाश में खेतों व गाँव के किनारे पहुँच रहे हैं। मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु रेंज स्तरीय टीम द्वारा अपने क्षेत्रों में व्यापक गस्त एवं निगरानी की जा रही है तथा स्थानीय लोगों को वन कर्मियों द्वारा गाँव-गाँव जाकर मानव वन्य जीव संघर्ष को न्यून करने हेतु उपाय/तरीका/ सुझाव दिये जा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय जनता से अपील की जाती है कि स्वयं व बच्चों को खुले में न सोने दें, घर के बाहर व जहाँ पालतु जानवर बांधे जाते हैं वहाँ पर्याप्त रोशनी रखें, खेत-खलिहान में समूह में जायें और अपने साथ लाठी डंडा आदि अवश्य रखें तथा किसी भी हिंसक वन्य जीव की जानकारी होने पर तत्काल वन विभाग एवं पुलिस विभाग को सूचित करें जिससे कि तत्काल समय से आवश्यक कार्यवाही की जा सके।