आगरा, 26 दिसंबर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने गुरुवार को तीन स्थानों पर अभियान चला कर फुटपाथों को घेरकर किये गये निर्माणों को ध्वस्त कराया। इस संबंध में नगर निगम आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गयी थी।
सुभाषनगर कमला नगर के लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी कि कुछ स्थानीय लोगों ने घरों के आगे नाले नालियों को घेर कर उन पर जाली आदि लगाकर पक्के निर्माण कर लिये हैं। इससे जहां नाली आदि की सफाई नहीं हो पा रही है वहीं आवागमन में भी दिक्कतें आ रही हेैं। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल की टीम ने सुभाषनगर में तीन घरों के आगे फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिया। इसी प्रकार से दयालबाग के सरला बाग में आर के सिंह नामक व्यक्ति द्वारा नाले को पाटकर गेट लगा लिया था । इसी शिकायत भी नगर निगम प्रशासन से की गयी थी। जिस पर कार्रवाई कर निगम के ध्वस्तीकरण दस्ते गेट को ध्वस्त करा कर अतिक्रमण को हटवा दिया। इसी प्रकार की कार्रवाई के के नगर में भी की गई है। कार्रवाई के कारण लोगों में अफरातफरी मची रही।