सिन्धियत के रंग में रंगी सुरमई शाम

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश स्थानीय समाचार

दिवाली मिलन समारोह में सुनील सत्संगी व उनकी टीम ने बिखेरा जलवा

आगरा। एक शाम सिंधियत के नाम रही। भोपाल से आए सिंधी कलाकार सुनील सत्संगी और उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से सिंधियों की शाम को सुरमई बना दिया। दिवाली मेले के मौके पर सांई गार्डन खंदारी पर देर रात तक जश्न का माहौल रहा। पूज्य सिविल लाइंस सिंधी पंचायत का दिवाली मिलन मेला साईं गार्डन खंदारी में आयोज़ित किया गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व चन्द्र प्रकाश सोनी (अध्यक्ष सेंट्रल पंचायत) द्वारा दीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। सिंधी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या बेहद खास रही। भोपाल से आये कलाकार सुनील सत्संगी द्वारा अपनी टीम के साथ सिंधी गानों से जलवा बिखेरा। लोगों ने देर रात तक कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया। मैले में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, सिविल लाइंस के संरक्षक हिम्मत रामानी, अध्यक्ष संजय हिंगोरानी , सचिव जय प्रकाश केसवानी, कोषाध्यक्ष प्रेम गुलानी, नंदलाल आयलानी, गागन दास रमानी, परमानंद आतवानी, जय राम होतचंदानी, सूर्य प्रकाश मदनानी लाल चंद ज्ञानी, नरेंद्र कश्यप , मेघराज दियालानी, निर्मल छाबड़ा , सुभाष मँगवानी, कन्हया लालवानी, उमेश नरसियाँ, कुलदीप वत्यानी, विजय पंजवानी , महेश गंगलानी, राणा भवानी, राजकुमार माखीजा , मनोज मोहनानी ,सुशील नोतनानी,किशोर बुधरानी, आदि की उपस्थिति रही सिविल लाइंस पंचायत ने सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का शाल और माला पहनकर स्वागत किया चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी , गागनदास रमानी, परमानंद आतवानी, जय राम दास होतचंदानी, सूर्य प्रकाश मदनानी आदि।
अध्यक्ष संजय हिंगोरानी ने समाज के सभी आये हुए अतिथियों व समाज के विशिष्ट सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद किया। बताया कि 50 वर्ष से सिविल लाइंस में दिवाली मिलन मेला लगाया जा रहा है। सभी के सहयोग से ही निरंतर आयोजन हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *