निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-12 जनवरी तक न किये जाएं अवकाश स्वीकृत

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा-29.12.2023/अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी  अनूप कुमार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-1107/सीईओ-4 दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-23/2023-ERS (Vol.-III) दिनांक 26-12-2023 के सन्दर्भ में अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01-01-2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में दावे और आपत्तियों के निस्तारण दिनांक 12-01-2024 तक किया जाना हैं, तत्पश्चात् निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 22 जनवरी, 2024 को किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के उक्त निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद से संबंधित समस्त 09 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (यथा-86-एत्मादपुर, 87-आगरा कैन्टोनमेंट (अ०जा०), 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर, 90-आगरा ग्रामीण (अ०जा०), 91-फतेहपुरसीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद एवं 94 बाह) के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा जो आपके अधीनस्थ सहायक अध्यापक, आगनंबाडी कार्यकत्री, बूथ लेबिल आफिसर के रूप में तैनात किये गये हैं, दिनांक 12-01-2024 तक बिना संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की लिखित अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा। उक्त अवधि में शीत कालीन अवकाश भी निरस्त समझा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *