आगरा, 27 दिसंबर। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर के कारण जनपद आगरा के राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 28 दिसंबर 2023 का अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इन आदेशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही कहा है कि इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।