आपत्तिजनक हाल में मिले सात जोड़े, गेस्ट हाउस में पुलिस देख रोने लगीं युवतियां

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा पुलिस कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले गेस्ट हाउस, छोटे एवं मझोले होटलों में गंदे काम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। थाना ताजगंज हो या फिर थाना सिकंदरा या कोई अन्य थाना क्षेत्र, आगरा में देह व्यापार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर आगरा के एक होटल में पुलिस ने छापा मारा और मौके से कई युवक-युवतियों के जोड़ो को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

छापेमारी के बाद मची भगदड़
मामला थाना सिकंदरा के गंगा गेस्ट हाउस का है। जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और वहां पर कई जोड़ों को रंगे हाथ धर दबोचा। जहां पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलते ही युवक-युवतियों में खलबली मच गई और वह होटल के कमरों से निकल कर खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने दौड़ने लगे। वहीं मौके पर होटल के कमरों से पुलिस ने सात युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।

कमरों में चल रहा था ये काम
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे प्रेमी युगल हैं। इस गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से कमरा मिलता है। दबिश के बाद जहां पुलिस ने युवतियों के परिजनों को बुलाकर उनके सुपर्द कर दिया, वहीं युवकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई। वहीं, गंगा गेस्ट हाउस के संचालक कुणाल ने बताया, कि पुलिस होटल के रजिस्टर को चेक करा रही है। अगर पुलिस की जांच में पाया गया, कि बिना आईडी कार्ड के रूम दिए गए हैं तो गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि आगरा के ऐसे छोटे और मझोले होटल एवं गेस्ट हाउस में यह काम अब आम बात है। आगरा के दर्जनों होटल एवं गेस्ट हाउस में अवैध तरीके से युवक युवतियों को कमरे दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *